मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर परिषद कर्मियों ने सीएसआई के विरुद्ध खोला मोर्चा

कचरा उठाएं नप कर्मी, पेमेंट ठेकेदार को!
फतेहाबाद में सीएसआई द्वारा जारी तुगलकी फरमानों का विरोध करते नगर परिषद कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा नगरपरिषद कर्मचारियों से कूड़ा उठवाने और रविवार की छुट्टी बंद करने के विरोध में परिषद कर्मचारियों ने शनिवार को रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सीएसआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घोषणा की कि न तो सफाई कर्मचारी रविवार के दिन काम पर आएंगे और न ही डंपिंग प्वाइंटों से कचरा उठाया जाएगा। इसको लेकर नगरपालिका जनरल हाउस की मीटिंग की इकाई प्रधान नरेश राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव ओमप्रकाश लोट ने किया।

Advertisement

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरेश राणा व ओमप्रकाश लोट ने कहा कि पहले ही स्वच्छता अभियान के नाम पर सफाई कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी बंद कर रखी है। अगर कर्मचारी रविवार की छुट्टी के बदले किसी और दिन छुट्टी करे तो उसकी गैर हाजिरी लगा दी जाती है, जोकि कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीएसआई का सफाई दरोगा और सफाई कर्मचारियों के साथ बोलने का लहजा भी ठीक नहीं है। सीएसआई के ऐसे व्यवहार से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि नगर परिषद ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व डंपिंग प्वाइंट लिफ्टिंग का ठेका कुरुक्षेत्र के ठेकेदार को 10.75 करोड़ में दे रखा है। इसके बावजूद भी सीएसआई निगरानी के नाम पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हीं कर्मचारियों से कूड़ा उठाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे ये अंदेशा होता है नगर परिषद प्रशासन सीधा ठेकेदार को फायदा पहुंचाना चाहता है। निगरानी के नाम पर सफाई कर्मचारियों के काम के 8 घंटे दर्शाए गए हैं, जबकि सफाई सेवा अधिनयम के तहत काम के घंटे 6 व 7 दर्शाए गए हैं। सीएसआई द्वारा 8 घंटे सफाई के आदेश जारी करना भी न्यायोचित नहीं है। नगर परिषद कर्मचारी संघ की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सफाई कर्मचारी रविवार के दिन काम पर नहीं आएंगे और न ही डंपिंग प्वाइंट से कचरा उठाएंगे।

कर्मचारी संघ ने सख्त शब्दों में नगर परिषद प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक उनकी मांगों समाधान नहीं हुआ तो नगर परिषद कर्मचारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। बैठक में राज्य वरिष्ठ प्रधान रमेश तुषामड़, कर्मचारी नेता बेगराज, जिला सचिव विजय ढाका, ओमप्रकाश झलनियां, सत्यवान टांक, वीरू रत्ती, अमित गिल, पवन चिंडालिया, धीरज गोघलिया, शकुन्तला सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments