मुकेश सैनी बने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के उप महाप्रबंधक
चरखी दादरी (हप्र) : दादरी नगर के वार्ड 13 निवासी मुकेश सैनी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उप महाप्रबंधक(डीजीएम) की ज़िम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वे सूरत अंचल के आंचलिक प्रबन्धक के रूप मे जिम्मेदारी निभा रहे थे। मुकेश सैनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीआरके स्कूल से पाई। इसके बाद एमडीयू से पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड एमबीए का कोर्स किया और बैकिंग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बैंक में कार्य करते हुए बैंक एश्योरेंस जैसे क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुकेश सैनी के बैंक ऑफ महाराष्ट्र का डीजीएम बनने पर विधायक सुनील सांगवान, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, पूर्व पार्षद बाला सैनी, बलवंत सैनी, वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट, सुनील गर्ग, कुलदीप सैनी, जगमाल सैनी, सतबीर फोगाट, अनुज कौशिक, दिनेश मुंजाल, विकाश यादव, हर्ष फोगाट इत्यादि ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।