मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुकेश कंसल जीते वैश्य कॉलेज रोहतक का चुनाव

  नरवाना वासी मुकेश कंसल मटोरवाला वैश्य कॉलेज रोहतक में कॉलेजियम नंबर 42 का चुनाव 67-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और मुकेश के प्रतिद्वंद्वी श्री रामदिया गर्ग जुलाना वाले को एक भी वोट नहीं मिला। इस जीत...
नरवाना वासी मुकेश कंसल मटोरवाले के वैश्य कॉलेज रोहतक कॉलेजियम नंबर 42 का चुनाव जीतने पर खुशी मनाते समर्थक।-निस
Advertisement

 

नरवाना वासी मुकेश कंसल मटोरवाला वैश्य कॉलेज रोहतक में कॉलेजियम नंबर 42 का चुनाव 67-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और मुकेश के प्रतिद्वंद्वी श्री रामदिया गर्ग जुलाना वाले को एक भी वोट नहीं मिला। इस जीत पर मुकेश कंसल को स्वामी श्री मुक्तानंद महाराज से आशीर्वाद मिला और भिन्न-भिन्न संस्थाओं ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के प्रधान श्री नरेश धरोदी, रामनिवास, धर्मवीर, प्रदीप उझाना, अनन्त सिंगला, जंगबहादुर, कृष्ण, विनोद गर्ग, कैलाश सिंगला, अचल मित्तल, सौरभ सिंगला, प्रमोद मित्तल, अनिल गुप्ता, ज्ञानचंद, सतपाल शिमला, प्रमोद गुप्ता सभी ने मुकेश कंसल को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments