मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ऐतिहासिक गांव अनंगपुर में तोड़फोड़ को लेकर सांसद सैलजा ने पीएम को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू) कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक गांव अनंगपुर में की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति...
Advertisement

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू)

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक गांव अनंगपुर में की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने की मांग की गई है। पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि फरीदाबाद जिले के ऐतिहासिक अनंगपुर गांव में प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है। कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि अनंगपुर गांव ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका संबंध आठवीं शताब्दी के प्रसिद्ध शासक राजा अनंगपाल से जुड़ा हुआ है। यह क्षेत्र हरियाणा की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, जहां आज भी अनेक पुरातात्विक अवशेष मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement