सांसद कृष्ण लाल पंवार हिंदी सलाहकार समिति के बने सदस्य
पानीपत, 27 जुलाई (निस) राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार को खान मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। कृष्ण लाल पंवार ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ...
Advertisement
पानीपत, 27 जुलाई (निस)
राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार को खान मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। कृष्ण लाल पंवार ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ खान मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसके प्रचार प्रसार के लिए वे हमेशा सतत प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदी आम बोलचाल की भाषा है और जिसमें संवाद करने में आसानी रहती है, इसलिए हमें इसके प्रचार प्रसार पर जोर देना होगा।
Advertisement
Advertisement
×