सांसद जिन्दल के किसानों के कल्याण, डेयरी एवं पशुपालन को बढ़ावा देने में किये जा रहे प्रयास रंग लाएंगे : कैलाश सैनी
बाबैन, 12 मई (निस)
नवीन जिन्दल फाउंडेशन और इरमा आईसीड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किसान मेले मे प्रगतिशील किसानों और स्टार्टअप उद्यमियों को किया गया। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल की किसानों के कल्याण, डेयरी एंव प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये प्रयास किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगें।
उन्होंने कहा कि नवीन जिन्दल डेयरी को भी बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार कर रहे हैं ताकि किसान खेती के साथ डेयरी का कार्य कर अधिक आमदन ले सकें। इस मौके पर सांसद नवीन जिन्दल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने सांसद नवीन जिंदल द्वारा किसानों के कल्याण लिए की गई उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर कैलाश सैनी ने कृषि कार्यों में अग्रणी व प्रगतिशील किसान जितेन्द्र सिंह गिल को आधुनिक खेती करने और फसलों के अवशेषों को खेतों में ही समायोजित कर जमीन से अधिक पैदावार लेने के लिए सम्मानित किया।