धन्नौदा गांव में नेशनल हाईवे 11 पर गांव के प्रवेश द्वार का सांसद धर्मबीर सिंह ने किया अनावरण
मंडी अटेली, 8 मार्च (निस)
सांसद धर्मबीर सिंह ने धन्नौदा में नेशनल हाईवे पर गांव के प्रवेश द्वार का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बागडोर आयी है, तब से देश में सकारात्मक क्रांतिकारी बदलाव के साथ विकास हो रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए नया बजट शुरू हो रहा है। मैंने अपनी तरफ से किसान, मजदूर, पेयजल, कृषि, शहर, गांव के विकास संबंधित 13 सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष भेजे हैं।
सांसद ने कहा कि आरती राव को प्रदेश की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्रालय जैसा बड़ा महकमा मिला है, इससे केंद्रीय मंत्री राव साहब और हमें ताकत मिली है। इस शक्ति से हम सब क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश को चहुंमुखी विकास की ओर ले जाएंगे। सांसद ने कहा कि धन्नौदा के रामसिंह मास्टरजी व उनके भाई इंस्पेक्टर रामकुमार ने अपने दिवंगत भाई की याद में यह प्रवेश द्वार का बनवाकर एक पुनीत कार्य किया है। सांसद ने गांव ग्राम पंचायत व ग्रामीणों की मांग पर कूड़ा करकट उठाने के लिए ट्रैक्टर देने की घोषणा तथा खेल मैदान की चारदीवारी का भी भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को हुई ओलावृष्टि पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हुए हैं। युवा डीके ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव व पूर्व विधायक सीताराम यादव भी विशेष रूप से पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। गांव के सरपंच रिंकु व मास्टर राम सिंह सांसद समेत समारोह में आने वाले सभी का पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर आरएसएस के जिला संघ कार्यवाह कैप्टन हंसराज, जिला कार्यवाही अनीता, डॉ. सुनिता, प्राचार्य सतबीर यादव, प्राचार्य प्रवीण यादव, पूर्व चेयरमैन, अशोक, पार्षद संजय गोयल, प्राचार्य राकेश कुमार, डॉ. विकास यादव, प्राचार्य यादवेंद्र यादव, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। समय पर समारोह में पहुंचे सांसद ने कहा कि जब सूर्य का उदय व छिपने का निश्चित समय है तो हमे भी अपने कार्य तय समय व निर्धारित समय में करने चाहिए।