Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद धर्मबीर ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

चरखी दादरी, 29 फरवरी (हप्र) भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि चुनाव का समय आयेगा उस समय जनता जिसे चाहेगी उसे वोट देकर जिताएगी। वहीं कहा कि विपक्ष...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव कादमा में बृहस्पतिवार को ग्रामीण सभा को संबोधित करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 फरवरी (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि चुनाव का समय आयेगा उस समय जनता जिसे चाहेगी उसे वोट देकर जिताएगी। वहीं कहा कि विपक्ष कुछ भी बोले, उन्हें अपनी राजनीति करनी है वे धार्मिक कार्यक्रमों में राजनीति नहीं करते। इस दौरान सांसद लोकसभा का चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने के सवालों पर बचते नजर आए। दरअसल सांसद धर्मबीर सिंह बृहस्पतिवार को दादरी के गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर सांगवा खाप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सांसद ने गांव कादमा, अटेला, कलियाणा, खेड़ी बूरा सहित कई गांवों में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार की नीतियों के चलते भारत देश विकसित दिशा में बढ़ेगा। सांसद ने दादरी क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद करते हुए कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया और जनसमस्याओं के निपटाने बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। सांसद ने कहा कि धार्मिक अस्था रखने के चलते लोगों के बीच समाज में एकता बन सकती है। राम मंदिर के बाद लोगों में आस्था बढ़ी तो सामाजिक कुरीतियों से ध्यान हटने लगा है। आस्था के चलते ही कुरितियों को दूर रखने में अहम योगदान निभाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला परिषद प्रमुख मनदीप डालावास, खाप सचिव नरसिंह डीपी, कन्नी प्रधान सुरजभान झोझू, पूर्व सरपंच सुरेंद्र कुब्जा, चेयरमैन सुधीर चांदवास, एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×