5 गांवों में सांसद ने किया जनसंवाद कार्यक्रम
महेन्द्रगढ़, 29 सितंबर (हप्र)
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह ने आज हरियाणा उदय के तहत गांव बुचावास, भालखी, दुलोठ अहीर, निम्बी व खैरोली में जनसंवाद कार्यक्रम किया।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पेयजल की समस्या नहीं रहने देंगे। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल में जल पहुंचाया जा रहा है। हर गांव में 70 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशानघाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि एक काम के लिए एक ही प्रस्ताव डाले क्योंकि अगर एक काम के लिए बार-बार प्रस्ताव डाला तो वह रिजेक्ट हो जाएगा। सांसद ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को पारदर्शी तरीके से योजना व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम से पहले दुलोठ अहीर बस स्टैंड पर पंचायत समिति निधि स्कीम के तहत 2 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित टीन शेड का उद्घाटन किया। नाबार्ड योजना के तहत 27 लाख की लागत से तैयार पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस, कोआपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन कंवर सिंह यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का भतीजा नवीन शर्मा, बीडीपीओ निशा तंवर, सुंडाराम ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप मालडा, सरपंच बुचावास प्रवीन कुमार, सरपंच भालखी योगेश कुमार, सरपंच दुलोठ अहीर देवेंद्र, सरपंच निंबी विक्रम सिंह, सरपंच खैरोली, पवन खैरवाल, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मुनीलाल शर्मा, अजीत सिंह कलवाड़ी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व गांवों से गणमान्य लोग उपस्थित थे।
