सांसद ने किया जनसंवाद , समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा
गोहाना (सोनीपत), 24 अक्तूबर (हप्र)
सांसद रमेश कौशिक ने दशहरे के पर्व पर कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका कर्तव्य है।
सांसद ने मंगलवार को बरोदा विधानसभा के गांव एसपी माजरा, आहुलाना, बरोदा मोर, भंडेरी, अहमदपुर माजरा तथा ज्वाहरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के साथ बातचीत कर उनका समाधान किया।
सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया है, इसलिए गांव के लोग उस पोर्टल पर ऐसे कार्यों की मांग करें जो गांवों के विकास के लिए जरूरी हैं। इस मौके पर एसडीएम आशीष कुमार, राजबीर दहिया, जसबीर दोदवा, सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, एक्सईएन पंचायती राज कुलबीर फोगाट, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से एक्सईएन प्रशांत कौशिक, डिप्टी सीएमओ डॉ. तरूण यादव, सिकंदरपुर माजरा के सरपंच दर्शन कुमार, भंडेरी की सरपंच सोनिया, बरोदा मोर की सरपंच सीमा, बरोदा के सरपंच वजीर समेत अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।