ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पर्वतारोही अनीता कुंडू ने बच्चों में भरा जोश

बरवाला (निस) ऋद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। प्रबंधक जगदीप सिंह रेडू ने बताया कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अनीता कुंडू ने शिरकत की। अनीता कुंडू ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से विद्यार्थियों का...
बरवाला में ऋद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक में विद्यार्थियों को सम्मानित करते गणमान्य। -निस
Advertisement

बरवाला (निस)

ऋद्धनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। प्रबंधक जगदीप सिंह रेडू ने बताया कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अनीता कुंडू ने शिरकत की। अनीता कुंडू ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उनमें जोश भरा। इस अवसर पर अध्यक्षता स्कूल के एमडी साधुराम रेडू ने की। उन्होंने शिक्षा तथा खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी प्रभुदयाल वर्मा, महावीर भ्याण, राम अवतार भ्याण, मंच संचालन अभिमन्यु शास्त्री व रमा समेत गांव के अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement