हारट्रोन एडवांस्ड स्किल सेंटर, जाट कॉलेज के बीच हुआ एमओयू
जाट कालेज कैथल और अंबाला रोड स्थित हारट्रोन एडवांस्ड स्किल सेंटर के बीच बुधवार को हारट्रोन कैंपस में परस्पर सहयोग को लेकर एक एमओयू साइन किया गया। इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के अवसर प्रदान करना है। समारोह में जाट कॉलेज की ओर से प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह और हारट्रोन एडवांस्ड स्किल सेंटर की ओर से सेंटर हेड डॉ. बलविंद्र ढुल ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों को कंप्यूटर, आईटी, डिजिटल टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही, उन्हें प्रेक्टिकल एक्सपोजर और इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। डा. दिनेश सिंह ने कहा कि आज के समय में पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ स्किल बेस्ड ट्रेनिंग भी बेहद जरूरी है। इस समझौते से न केवल विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे बल्कि स्थानीय स्तर पर स्किल डेवलपमेंट की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। इस दौरान जाट कॉलेज के पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश बनवाला एवं प्रोफेसर कर्मबीर सिंह, हारट्रोन से चीफ कोआर्डिनेटर पंकज आत्रेय, सेंटर मैनेजर मोहिनी कंसल और कोआर्डिनेटर खुशबू अरोड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।