मदर मैरी चैरिटी होम संस्था ने किया 130 यूनिट रक्त एकत्रित
यमुनानगर, 23 मार्च (हप्र)
शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में निफा समाजसेवी संस्था एवं मदर मैरिज चैरिटी होम समाजसेवी संस्था एवं बेगमपुरा शोध संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर सतगुरु सामान दास ध्यान योग आश्रम कमल नगर, फर्कपुर, यमुनानगर हरियाणा में आयोजित किया गया।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि यह कैंप संवेदना तो एक पल छोटी-सी अंतर्राष्ट्रीय ब्लड डोनेशन अवेयरनेस मुहिम के तहत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष खुशी एवं संस्था के डायरेक्टर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कैंप का का शुभारंभ आचार्य कंवरपाल सिंह एवं मुख्य अतिथि डॉ. अनिल अग्रवाल संस्था के चेयरमैन वह समाज सेवी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विक्रम सिंह ने कहा कि इस मुहिम को संवेदना के नाम से राष्ट्रपति के द्वारा शुभारंभ किया गया था। इस वर्ष यह मुहिम संवेदना 2 के नाम से पूरे देश में बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इस मौके पर शहीद उधम सिंह चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम के द्वारा डायरेक्टर बीएस कल्याण की निगरानी में 103 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंप में रोहतास, रविंद्र कुमार, नित राम, महेंद्र कुमार, मेहर दास, गुरमीत कुमार, विनोद दामला, राहुल दास, रघुवीर कंबोज, ईश्वर चंद, सुभाष अरोड़ा, लवली सिंह, नरेंद्र राणा एंबुलेंस यूनियन के सदस्य सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।