मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मदर मैरी चेरिटी होम संस्था बीमारों के लिए वरदान : डा. अग्रवाल

जगाधरी, 21 नवंबर (हप्र) मदर मैरी चेरिटी होम संस्था द्वारा जन कल्याण परिषद संस्था जगाधरी के सहयोग से एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहिम के तहत 111वां मुफ्त आंखों व स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन...
जगाधरी स्थित पंजाबी धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते डा. अनिल अग्रवाल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 21 नवंबर (हप्र)

मदर मैरी चेरिटी होम संस्था द्वारा जन कल्याण परिषद संस्था जगाधरी के सहयोग से एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहिम के तहत 111वां मुफ्त आंखों व स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन पंजाबी धर्मशाला जगाधरी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा खुशी व डायरेक्टर विक्रम सिंह एवं जन कल्याण परिषद के प्रधान परवीन गुप्ता ने की। शिविर का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन डा. अनिल अग्रवाल सर्जन व विशिष्ट अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्था के उप चेयरमैन लक्ष्मण विनायक, प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा विश्वकर्मा समाज, तिलक राज धीमान भी मौजूद रहे। शिविर में मरीजों की आंखों की जांच डा. अजय राणा राणा आई अस्पताल द्वारा की गयी। शिविर मेें जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां व 127 मरीजों को नजर के चश्मे मुफ्त दिए गए। शिविर में मरीजों की जांच डा. मुनीश गोयल जनरल फिजिशियन सिद्धिक हेल्थ केयर सेंटर द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि संस्था का ध्येय मरीजों व समाज के अन्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि संस्था बीमारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर सत्यम, बीएस कल्याण, गौरव सेठी, मोहिंदर गोयल, विजय कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments