Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के ज्यादातर आईएएस, आईपीएस के पास पंचकूला, गुरुग्राम में बड़ी संपत्ति

प्रदेश के नौकरशाहों ने किया संपत्ति का खुलासा/ केंद्र सरकार ने की रिपोर्ट सार्वजनिक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)

हरियाणा के आईएएस व आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा कर दिया है। 31 मार्च को आधार बनाकर अधिकारियों द्वारा केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है। जिसे केंद्र सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है। इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर अधिकारियों की गुरुग्राम,पंचकूला में संपत्ति है। इनमें अपने तबादलों को लेकर चर्चित रहे अशोक खेमका का नाम भी शामिल है।

Advertisement

कई अधिकारियों ने भविष्य की योजनाओं को देखते हुए न्यू चंडीगढ़ को अपना ठिकाना बनाया है तो कई अपने पैतृक राज्यों में परिजनों के साथ संपत्ति में साझीदार हैं। हरियाणा कैडर में अभी 169 आईएएस और 106 आईपीएस अधिकारी हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का उत्तर प्रदेश में आम का बाग है। पंचकूला और गुरुग्राम में फ्लैट भी हैं। गृह सचिव की अधिकतर जमीनें यूपी के लखनऊ में हैं। सुमिता मिश्रा ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2019 में 35 लाख का प्लाट खरीदा था जिसकी कीमत इस समय दो करोड़ है। इसके अलावा मिश्रा के पास लखनऊ के मिरजापुर में दस-दस वर्ग मीटर का आवासीय प्लाट, लखनऊ के बख्शी तालाब बरगदी मठ में 7200 वर्ग फुट जमीन, गोमती नगर में 300 वर्ग मीटर का प्लाट, तीवारपुर गांव में 4100 वर्ग फुट का प्लाट के अलावा न्यू चंडीगढ़ डीएलएफ हाइड पार्क में 250 वर्ग गज का प्लाट है। जिसकी कीमत सवा करोड़ है।

Advertisement

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता के पास हिसार में ढाई करोड़ कीमत का 250 वर्ग गज का प्लाट है, जो उनके पिता के नाम है। इसके अलावा मोहाली के मुल्लांपुर में आईएएस,पीसीएस सोसायटी में छह करोड़ कीमत का प्लाट, गुरुग्राम के सेक्टर-43 स्थित सीकर वेलफेयर हाउस में तीन करोड़ का फ्लैट है। गुप्ता के पास पंचकूला के हाईलैंड सोसायटी में ढाई करोड़ का फ्लैट है। हरियाणा के सीआईडी चीफ सौरभ सिंह के पास उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित बिलासपुर में एक करोड़ कीमत की पांच एकड़ जमीन है। ग्रेडर नोएडा में एक हजार वर्ग फुट का फ्लैट पत्नी अंजू के नाम पर है। गुरुग्राम के साउथ सिटी में एक करोड़ 20 लाख का फ्लैट पत्नी के नाम पर है। जिससे दो लाख 40 हजार की सालाना आमदन है। पंचकूला के सेक्टर दो में एक करोड़ 29 लाख का फ्लैट है।

आईपीएस संगीता कालिया के पास केवल गुरुग्राम में दो करोड़ कीमत का फ्लैट है। आईपीएस ममता सिंह के पास गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दो करोड़ कीमत का एक फ्लैट है। जिसमें उनके पति देशराज हिस्सेदार हैं। इसी सोसायटी में उनका एक और निर्माणाधीन फ्लैट है। आईपीएस मनीषा चौधरी के पास केवल पंचकूला के सेक्टर दो सोसायटी में 2000 वर्ग फुट का फ्लैट है। जिसकी कीमत 1.29 करोड़ है। जिलों में तैनात अधिकारियों की बात करें तो हिसार के उपायुक्त अनीष यादव के पास दिल्ली में मां के नाम फ्लैट है। जिसे 1988 में सवा लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके अलावा मां के साथ हिस्सेदारी में नजफगढ़ में प्लाट है। जिसे 1989 में 60 हजार में खरीदा गया था। गुरुग्राम में एक करोड़ 60 लाख का आवासीय प्लाट है। जिसे मां को गिफ्ट डीड के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। पानीपत के जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया के पास पंचकूला के बरवाला में चार एकड़, चार करनाल दस मरले जमीन है। इसके अलावा पंचकूला के सेक्टर छह में बेटे व बेटी के साथ हिस्सेदारी में ढाई करोड़ कीमत का फ्लैट है। पंचकूला के भोज नागल में 32 बीघा कृषि जमीन, करनाल के सेक्टर 36 में 99 लाख कीमत का प्लाट है।

गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अजय कुमार के पास पंजाब के मोहाली स्थित आईटी सिटी में एक घर है। पत्नी लवलीन कौर के साथ हिस्सेदारी वाले घर की कीमत 92.97 लाख है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के पास विरासती संपत्ति के रूप में करनाल में 264 वर्ग गज का घर है। जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है। इसके अलावा अंबाला में विरासती संपत्ति के रूप में 12 लाख रुपये कीमत का घर है। हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार के पास पंचकूला एमडीसी में एक करोड़ 14 लाख का निर्माणाधीन फ्लैट है। इसके अलावा बिहार के सारण में पांच एकड़ जमीन है। संयुक्त परिवार की इस संपत्ति से संजय कुमार को दस लाख सालाना आय है।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर के पास पंजाब में ज्यादा संपत्ति

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की हरियाणा के मुकाबले में पंजाब में अधिक संपत्ति है। कपूर द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार उनके पास कपूरथला जिले के फगवाड़ा में भाई व मां के साथ साझी जमीन है। यमुनानगर के तेजली में 770 वर्ग गज का प्लाट है। 50 लाख कीमत वाले इस प्लाट में भी मां व भाई हिस्सेदार हैं। कपूर की पत्नी भारती कपूर के नाम गुरुग्राम के सेक्टर-42 में चार करोड़ कीमत का घर है। पुलिस महानिदेशक ने पंजाब के बठिंडा में एक सोसायटी के माध्यम से प्लाट के लिए 10 लाख 50 हजार का निवेश किया है। पंजाब के मोहाली में पुलिस सोसायटी में पत्नी के नाम से प्लाट खरीदने को 29 लाख का निवेश किया है। गुरुग्राम में ही पत्नी भारती के नाम 1990 वर्ग फुट का दो करोड़ कीमत का फ्लैट है। इसके अलावा डीजीपी के पास पंचकूला के सेक्टर दो स्थित एमडीसी में तीन करोड़ का फ्लैट है।

आईएएस खेमका के पास एमडीसी में 2.60करोड़ का प्लॉट

हरियाणा के सबसे चर्चित आईएएस अशोक खेमका के पास पंजाब के मोहाली स्थित खरड़ में पत्नी के साथ हिस्सेदारी में एक प्लाट है। जिसकी कीमत 55 लाख है। खेमका के पास गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित आभास कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग में तीन करोड़ का फ्लैट है। पंचकूला के सेक्टर-दो स्थित मनसा देवी काॅम्प्लेक्स में हाईलैंडस सोसायटी में दो करोड़ 60 लाख की हिस्सेदारी वाला प्लाट है। अशोक खेमका के मुकाबले चर्चित रहे आईएएस संजीव वर्मा के पास यमुनानगर जिले के कलेसर में पांच एकड़ कृषि लैंड है। इसके अलावा यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित सरोजनी कालोनी में 500 वर्ग गज का प्लाट है। वर्मा के पास पंचकूला के सेक्टर-पांच में मां के द्वारा उपहार में दिया गया फ्लैट है। पंचकूला के सेक्टर चार में बेटी के साथ हिस्सेदारी में 420 वर्गगज का प्लाट है।

Advertisement
×