Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेक्टरों के विकास को 8 से ज्यादा परियोजनाएं मंजूरी के लिए भेजी : सुभाष सुधा

वार्ड नंबर 26 में 10 लाख रुपये की लागत से 2 गलियों के निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सेक्टरों के विकास के लिए सरकार को 8 से ज्यादा परियोजनाओं को मंजूरी के लिये भेजा है। इन परियोजनाओं पर हरियाणा विकास प्राधिकरण की तरफ से करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में सेक्टर-30 अर्बन अस्टेट में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण, सेक्टर-33 ट्रांसपोर्ट नगर में ईपीएचएस, सेक्टर-4 में पार्किंग का निर्माण और शॉपिंग सेंटर में पेवमेंट के कार्य को पूरा किया जाएगा, सेक्टर-4 में पार्किंग की विशेष मरम्मत, सेक्टर-13 में सीवरेज लाइन और मैनहोल का निर्माण, सेक्टर-30 में स्टार्म वाटर लाइन की सफाई और मैनहोल का निर्माण। सेक्टर-13 में जन स्वास्थ्य विभाग के वाटर वर्क्स में स्टॉक स्टोर की विशेष मरम्मत का कार्य, पिहोवा में सेक्टर-1 में इंटरनल सड़कों की विशेष मरम्मत। सेक्टर-30 में 24 मीटर, 18 मीटर, 12 मीटर और 9 मीटर सड़कों की विशेष मरम्मत भी प्रस्तावित है। यह सभी कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से किए जाएंगे। इन विकास कार्याे पर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। शहर के सेक्टरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से विशेष बजट उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ पुरानी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि थानेसर शहर में विकास कार्यों में सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वे वार्ड नंबर 26 में नगर परिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने दो गलियों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इन 2 गलियों के निर्माण कार्य पर सरकार की तरफ से करीब 10 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद प्रिया नारंग, यशपाल नारंग, मलखान, किरण विजय जसबीर कुलवंत महिपाल आदि वार्ड वासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×