विशेष शिविरों में 250 से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीकरण
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर पात्र महिला को लाभ देने के लिए जगाधरी के नगर निगम कार्यालय, बीडीपीओ कार्यालय जगाधरी और अग्निशमन केंद्र में विशेष शिविर आयोजित किए गए। तीनों स्थानों पर 250 से अधिक महिलाओं ने...
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर पात्र महिला को लाभ देने के लिए जगाधरी के नगर निगम कार्यालय, बीडीपीओ कार्यालय जगाधरी और अग्निशमन केंद्र में विशेष शिविर आयोजित किए गए। तीनों स्थानों पर 250 से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया। हालांकि पंजीकरण कराने के लिए 400 से अधिक महिलाएं पहुंची, लेकिन स्थायी निवास प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की कमी के चलते उनका पंजीकरण नहीं हो पाया। हरियाणा सरकार के निर्देशों पर दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए लगाए गए शिविरों में विभिन्न वार्डाें से महिलाएं पहुंची। जगाधरी नगर निगम कार्यालय व बीडीपीओ कार्यालय जगाधरी में वार्ड एक से सात तक की सैकड़ों महिलाएं आवेदन करने पहुंची। नोडल अधिकारी उप निगम आयुक्त कुलदीप मलिक ने बताया कि नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद के निर्देशों पर विशेष व्यवस्थाएं की हुई थी। शिविर में आई महिलाओं से उनके दस्तावेज जांचे गए। जिनके दस्तावेज सही मिले, उनका मौके पर ही पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो। आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों से राज्य में रह रहा हो।

