Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

21 जून को 11 लाख से अधिक करेंगे योगाभ्यास

मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी बीटीसी, भानू, पंचकूला में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी आईटीबीपी बीटीसी, भानू, में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला 13 जून (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में पुरजोर तैयारियां की जा रही हैं। 21 जून को राज्य के 22 जिलों और 121 खंडों में एक साथ आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों में लगभग 11 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। इस वर्ष का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के पावन ब्रह्म सरोवर पर आयोजित किया जाएगा, जहां से भगवान श्रीकृष्ण ने विश्व को कर्म का संदेश दिया था।

Advertisement

इस आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे न केवल योग को जन-जन तक पहुंचाया जा सके, बल्कि एक नया विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया जा सके। मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंचकूला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू में आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग और आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों और आईटीबीपी के जवानों ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा योग आयोग की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आयोग योग को बढ़ावा दे रहा है। योगासन के खिलाड़ी भी तैयार कर रहा है। आज का यह योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 से एक सप्ताह पहले आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत गत 27 मई से ही हो चुकी है और पूरे राज्य में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योग कार्यक्रमों के दौरान 61 हजार से ज्यादा औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा, योग जागरण यात्रा भी निकाली जा रही है, जो 19 जून को प्रदेश के 5,000 गांवों तक पहुंचेगी। इन अभ्यासों में पतंजलि योगपीठ, भारतीय योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी और आर्ट ऑफ लिविंग जैसी संस्थाएं भी प्रदेश में 2500 स्थानों पर योग शिविर आयोजित कर रही हैं। हरित योग अभियान के तहत 21 जून तक 10 लाख औषधीय पौधे बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव और हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, ब्रिगेडियर जे एस गोराया, कमांडेंट सुनील, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल एवं अन्य वरिष्ठ मौजूद रहे।

योग की परंपरा हो गई थी लुप्त, पीएम मोदी ने किए प्रयास : सीएम

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों की देन है, परंतु कुछ समय से हमारी यह प्राचीन परंपरा लुप्त हो गई थी, जिसका प्रभाव मानव जाति पर पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। आज विश्व के सभी देश योग को अपना रहे हैं। आज योग न केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने, उसमें हम सब की बड़ी भूमिका रहने वाली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू के परिसर में पौधारोपण भी किया।

Advertisement
×