पेंशनर्ज एवं सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न
यमुनानगर, (हप्र) पेंशनर्ज एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रधान वीके मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा पेंशनर्ज एवं सीनियर सिटीजन की समस्याओं पर चर्चा, कैशलेस मेडिकल एवं मेडिकल कैंप...
Advertisement
यमुनानगर, (हप्र)
Advertisement
पेंशनर्ज एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रधान वीके मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा पेंशनर्ज एवं सीनियर सिटीजन की समस्याओं पर चर्चा, कैशलेस मेडिकल एवं मेडिकल कैंप आयोजित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पैटर्न एसके बंसल के भतीजे के दुखद समाचार पर शोक व्यक्त करने से हुई। मेडिकल कैंप गांव महिलावाली स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगाना तय किया गया। कैंप आयोजित की जिम्मेदारी जनरल सेक्रेटरी पवन धीमान व एसपी बेदी को सौंपी गई। कार्यक्रम में सर्वश्री डॉ. सुरिंदर मोहन गौड़, जीपीएस सीकरी, वीके आहूजा, डीपी शर्मा, सुरिंदर सैनी, परमजीत मेहता, हरि सिंह, एके शर्मा, ओपी भाटला, सुनीता गुप्ता, रमन आहूजा व सुशील कपिल मौजूद रहे।
Advertisement
×