मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला में मासिक बैठक आयोजित

  अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला में रविवार को मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में संस्था के सचिव हरिकेश सहारन ने एक महीने का आमदनी और खर्चा पेश किया, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने धर्मशाला में हो रहे विकासात्मक कार्यों और प्रगतिशील...
कुरुक्षेत्र स्थित अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला में आयोजित मासिक बैठक में उपस्थित सभा के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद व अन्य। -हप्र
Advertisement

 

अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला में रविवार को मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में संस्था के सचिव हरिकेश सहारन ने एक महीने का आमदनी और खर्चा पेश किया, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने धर्मशाला में हो रहे विकासात्मक कार्यों और प्रगतिशील योजनाओं की खुलकर सराहना की। बैठक में समाज और धर्मशाला के उत्थान हेतु अनेक सुझाव और विचार प्रस्तुत किए गए। कुछ विचार ऐसे भी सामने आए जिनका उद्देश्य समाज की सोच को ऊँचा उठाना और अधिकाधिक सेवा-कार्यों की दिशा में आगे बढ़ना है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद ने पंजाब और हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित करते हुए अपील की कि इस कठिन समय में हमें अपने पंजाब के भाइयों के साथ खड़े होना चाहिए। इस मौके पर संस्था के उपप्रधान बन्नी सिंह ढुल, होशियार सिंह, नरेंद्र नैन, गंगा बिशन, रमेश उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments