माॅनसून फिर सक्रिय, नारनौल में 43 एमएम बरसात दर्ज
नारनौल (हप्र) : जिले में माॅनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सोमवार शाम से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। रात भर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। पिछले 24 घंटों के दौरान नारनौल शहर में 43 एमएम पानी बरसा, जिसके चलते मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार सुबह सात बजे से हुई बरसात के बाद स्कूली बच्चों को स्कूल में पहुंचने में देरी हुई। शहर में हुई 43 एमएम बरसात के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई। शहर के सैन चौक, हूडा सेक्टर, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास, नगर परिषद के पास, बहरोड़ रोड, शनि देव मंदिर वाली गली में, पार्क गली व मुख्य बाजार सहित अनेक जगह पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ के 21 जुलाई को सक्रिय होने से 18 से 25 जुलाई के बीच रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।