Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गाड़ी मालिक व सवारियों को बंधक बना पैसे वसूले, 2 गिरफ्तार

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हप्र) गाड़ी मालिक व सवारियों को बंधक बनाकर पैसे वसूलने के मामले में बावल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव प्राणपुरा निवासी गब्बर व गंगायचा जाट निवासी मनीष के रूप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में गाड़ी मालिक व सवारियों को बंधक बना पैसे वसूलने वाले 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
Advertisement

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हप्र)

गाड़ी मालिक व सवारियों को बंधक बनाकर पैसे वसूलने के मामले में बावल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव प्राणपुरा निवासी गब्बर व गंगायचा जाट निवासी मनीष के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के फरुखाबाद के गांव नंगला टीकुरा निवासी रणजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि वह अपनी अर्टिका कार में चालक पुष्पेन्द्र के साथ यूपी से सवारी लेकर बुकिंग पर खाटूश्याम गये थे। गाड़ी की बुकिंग यूपी निवासी सुधीर कुमार, अवनिश, जगदीश, जानेश व पूजा ने की थी। 13 अप्रैल को खाटू श्याम से वापस आते समय गाड़ी के ड्राइवर ने शराब पी ली थी। जिस कारण उन्होंने जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के पास गाड़ी को साइड में रोक लिया था। पीछे से आई एक अर्टिका में से 5 लड़के उतरे, जिन्होंने ड्राइवर पुष्पेन्द्र से गाड़ी की चाबी ले ली और उन्हें थाने में चलने को कहा। गाड़ी को एक गब्बर नाम का व्यक्ति चलाने लगा, जिसमें सुधीर, पूजा, जानेश व अवनिश बैठे थे। गब्बर के 4 साथियों ने उसे, ड्राइवर पुष्पेन्द्र व जगदीश को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। आरोपी उन्हें धमकाकर गाड़ी में घुमाते रहे। बाद में आरोपियों ने उसके फोन पे से करीब 11 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उन्हें उतारकर भगा दिया। आरोपी सुधीर को गाड़ी समेत फ्लाईओवर पर छोड़कर चला गया। पुलिस ने थाना बावल में केस दर्ज कर कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisement

Advertisement
×