ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहित सुसाइड केस रविवार सांय तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार

कनीना, 22 दिसंबर (निस) कनीना खंड के गांव बागोत में 13 दिसंबर को 26 वर्षीय युवक मोहित के सुसाइड मामले में आठवें दिन, रविवार सांय तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका। युवक के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर प्रयासरत...
Advertisement

कनीना, 22 दिसंबर (निस)

कनीना खंड के गांव बागोत में 13 दिसंबर को 26 वर्षीय युवक मोहित के सुसाइड मामले में आठवें दिन, रविवार सांय तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका। युवक के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर प्रयासरत हैं, जबकि प्रशसनिक अधिकारी सबूत उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक युवक का 14 दिसंबर शनिवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया था। लेकिन परिजन शव को नहीं ले जा रहे हैं।

Advertisement

मृतक युवक का शव उप नागरिक अस्पताल में फ्रीजर में रखा हुआ है, जिसमें संक्रमण फैलने की आशंका बनती जा रही है। परिजन प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Advertisement