‘लोहागढ़ केसरी’ का खिताब जीतकर मोहित ने किया पृथला का नाम रोशन
सोनीपत, 19 मार्च (हप्र)
सोनीपत फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नयी सब्जी मंडी में 28 मार्च को होने वाली दुकानों की बोली रद्द कर ड्रॉ के माध्यम से दुकानों को आवंटित करने की मांग की है।
ज्ञापन में एसोसिएशन के महासचिव इंद्र प्रकाश गुप्ता ने लिखा है कि सरकार ने पहले वर्तमान आढ़तियों को रिजर्व मूल्य पर दुकान देने और बाकी बची दुकानों की बोली करवाने की नीति बनाई थी। परंतु अब सभी दुकानों की बोली करवाई जा रही है, जिससे पुराने आढ़तियों में आक्रोश है।
आढ़तियों का कहना है कि बोली के लिए 80 लाख रूपये का रिजर्व मूल्य रखा गया है जो कि अनाज मंडी की दुकानों से ज्यादा है और दुकानें साइज में छोटी भी हैं।
बता दें कि रोहतक रोड पर सोनीपत की नयी अनाज मंडी के साथ सब्जी मंडी का निर्माण हो चुका है और करीब 200 आवंटित होनी है।
पुरानी सब्जी मंडी के 34 आढ़तियों को लाइसेंस नीति के अनुसार रिजर्व मूल्य पर आवंटन का पात्र माना गया था और लगभग 15 आढ़तियों के केस अपील में लगे हुए हैं। इस पर राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा कृषि मंत्री जेपी दलाल से बातचीत करेंगे तथा समस्या का हल करवायेंगे।
इस अवसर पर आढ़ती मनोज शर्मा, राजकुमार खत्री, जय चंद सैनी, मोहन कुच्छल, अमित जैन, विनोद सैनी, विकास चोपड़ा, कुलदीप, नरेंद्र बल्हारा, राजेश कुमार, संजीव जैन समेत कई दुकानदार मौजूद रहे।