मोदी की बात का हर देशवासी पर हाेता है गहरा असर : प्रवीण
फतेहाबाद (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने स्वामी नगर में जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक एक कदम भारत को और अधिक सशक्त और आत्म निर्भर बना रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस का जिक्र किया है और योग दिवस की थीम को लेकर भी चर्चा की। इसके अलावा पीएम मोदी ने देश पर थोपे गए आपातकाल पर बोलते हुए कहा कि देश को आपातकाल का जख्म देने वाले आज हार गए। पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’। ये सिर्फ एक नारा नहीं है, ये एक दिशा है जो हमें ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का एहसास कराती है। जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि पीएम मोदी के एक एक बात का हर देशवासी पर गहरा असर होता है। मौके पर कष्ट निवारण समिति के सदस्य टेकचंद मिड्ढा, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला प्रधान नरेश सरदाना, ज्ञान सिंह पार्षद, पूर्व पार्षद मनोहर लाल, सीता राम, मुंशी राम प्रधान, देशराज मास्टर, गयासुराम व जगदीश नायक मौजूद थे।