Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोदी करेंगे एम्स और जंगल सफारी का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दिया हरियाणा आने का न्योता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 11 जुलाई

Advertisement

रेवाड़ी के मनेठी में बनने वाले एम्स और गुरुग्राम-नूंह की लगभग 10 हजार एकड़ भूमि में बनने वाली अपनी तरह की देश की पहली जंगल सफारी का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। मंगलवार को नई दिल्ली में पीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें इन परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए हरियाणा आने का न्योता दिया। पीएम हरियाणा आने के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है।

पीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा के राजनीतिक हालात के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। सीएम ने प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए जलभराव की वर्तमान स्थिति, पूरी हुई केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ हरियाणा में कुछ बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया।

इस मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को प्रदेश में जलभराव तथा बाढ़ जैसी वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों के दौरान हरियाणा में बारिश अच्छी हुई है और हिमाचल प्रदेश में भी ज्यादा बारिश होने के कारण भारी मात्रा में पानी हमारे यहां आया है। ज्यादा जलभराव वाले निचले स्थानों से लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा है। रविवार और सोमवार को बरसात के कारण यमुना नदी का पानी तीन लाख 60 हजार क्यूसिक को छू गया था, लेकिन मंगलवार को यमुना का जल स्तर तीन लाख क्यूसिक से नीचे आया। उन्होंने कहा कि नदी का जल स्तर पहाड़ों में वर्षा पर निर्भर  करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ तथा मानसून के मिलने का ऐसा संयोग बना, जिससे भारी वर्षा हुई। ऐसा संयोग कई वर्षो पहले भी बना था, लेकिन अब यह पश्चिमी विक्षोभ आज दोपहर बाद आगे बढ़ गया है। इससे हमारे यहां बरसात का दबाव कम हो गया है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अब अगले कुछ दिनों में हमारे यहां बरसात कम होगी। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला क्षेत्र में जलभराव इसलिए ज्यादा हुआ क्योंकि वहां पर दोनों तरफ से पानी की मार पड़ी।

स्वामित्व योजना पूरी करने वाला पहला प्रदेश

प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने पूरी हुई केंद्रीय योजनाओं की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसमें विशेषकर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, जिसे हरियाणा में लाल डोरा मुक्त योजना के तौर पर शुरू करवाया गया था और बाद में केंद्र सरकार ने इसे अपनाकर पूरे देश में लागू किया है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को पूरा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश के सभी 6500 गांवों में इस योजना को लागू कर पूरा किया है। ग्राम सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से भारत नेट परियोजना के अंर्तगत गांवों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ने की परियोजना को भी पूरा कर लिया है। सभी सार्वजनिक सेवाओं की जगहों, चाहे ग्राम सचिवालय हो या आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पीएचसी, सीएचसी आदि सभी संस्थाओं को इंटरनेट से जोड़कर हमने हरियाणा में आईटी क्षेत्र में बड़ा काम पूरा कर लिया है।

नुकसान का आकलन कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात से इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़कों, पुलों आदि को नुकसान पहुंचा है, जिसका आकलन किया जा रहा है। अभी सरकार का ध्यान प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की तरफ ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया है कि किसी का भी कोई भी नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी।

Advertisement
×