मोदी-मनोहर किसानों के सबसे बड़े हितैषी : जांगड़ा
महम (निस) : भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गांव अजायब पहुंचे। सांसद ने गांव में जलभराव से निजात दिलाने के लगभग 4.61 करोड़ परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जांगड़ा ने कहा कि गांव अजायब में बारिश से जलभराव की यह पुरानी समस्या...
महम (निस) : भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गांव अजायब पहुंचे। सांसद ने गांव में जलभराव से निजात दिलाने के लगभग 4.61 करोड़ परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जांगड़ा ने कहा कि गांव अजायब में बारिश से जलभराव की यह पुरानी समस्या है। गांव में जलभराव के कारण हर वर्ष एक फसल बर्बाद हो जाती थी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बड़ा किसानों का हितैषी कोई नहीं हो सकता। हर क्षेत्र में समान विकास करवाने के लिए दोनों नेता प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हलके में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर महंत सतीश दास, अजीत अहलावत, धर्मवीर खत्री, मीडिया प्रभारी मुकेश खत्री, जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप कुमार, सरपंच धर्मेंद्र, सरपंच आनंद, शमशेर सिंह, राजेश विस्तारक, रामपाल चौहान व परवीन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

