अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी ने पटेल के सपने को पूरा किया : राव इन्द्रजीत सिंह
राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि पटेल 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं। गुजरात में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और उनके एकता संदेश का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करके देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का सराहनीय कार्य किया है। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र को विकसित भारत के रूप में साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और नागरिकों को एक भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई। राव इंद्रजीत सिंह ने हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश लेकर निकाली गई पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के विभिन्न चौक से होती हुई यह यूनिटी मार्च लघु सचिवालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव, जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये
कार्यक्रम में जिला के कलाकारों और विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। लावण्या फाउंडेशन की ओर से अंजलि और अंजना ने देशभक्ति गीत व राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकी विद्यार्थी धारना ने योग क्रियाओं का शानदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके जिला के ललित और उनकी टीम ने हरियाणवी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। राव इंद्रजीत सिंह ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, प्रवीन शर्मा, एसडीएम सुरेश कुमार उपस्थित थे। मंच संचालन सुधीर यादव और कोच चरण सिंह ने किया।
एसडीएम को फटकार को लेकर वायरल हो रहे दो वीडियो
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समारोह में राव इन्द्रजीत सिंह कह रहे हैं कि अधिकारियों को चुने हुए प्रतिनिधियों को इज्जत देनी होगी। एसडीएम द्वारा कोसली के विधायक अनिल यादव को सुनील यादव कहकर संबोधित करने पर राव ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि उन्हें नाम कागज पर लिखकर लाना चाहिए था। दूसरे वीडियो में एसडीएम विधायक का सही नाम अनिल यादव लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
