मोदी सरकार लागू करे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट : टेकराम कंडेला
जींद, 29 दिसंबर (हप्र) सर्वजातीय कंडेला खाप और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि 2014 के अपने चुनावी वादे के अनुसार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर...
जींद, 29 दिसंबर (हप्र)
सर्वजातीय कंडेला खाप और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि 2014 के अपने चुनावी वादे के अनुसार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसान की फसल के लागत मूल्य में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करे। टेकराम कंडेला शुक्रवार को कंडेला गांव में राष्ट्रीय मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 15 जनवरी के बाद कैथल में सर्वखाप और जनकल्याण मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा किसान संगठनों की एक मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
कंडेला ने अपने भारतीय किसान मजदूर यूनियन संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा भी की। इसमें वेद प्रकाश आर्य को राष्ट्रीय प्रवक्ता, अजय देशवाल को जींद जिले का युवा अध्यक्ष, सुल्तान मलिक को करनाल जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया। जय भगवान शाहपुर को जींद ब्लॉक का प्रधान, नवीन शाहपुर को युवा प्रधान, रामकुमार कंडोला को उचाना ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ अभेराम कंडेला, छज्जू राम, रामदीया खोखरी, वेदु कंडेला, ईश्वर शर्मा, नंदी वाल्मीकि, बिल्लू, रामधारी आदि भी मौजूद थे।

