अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार ने गंभीरता से किया कार्य : कल्याण
करनाल, 17 मई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि देश की तरक्की का आकलन अर्थव्यवस्था से होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए गंभीरता से कार्य किया है। टैक्स व जीएसटी के नियमों का सरलीकरण करके बड़े बदलाव किए हैं। इससे व्यापारी वर्ग के साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत मिली है ।
हरविन्द्र कल्याण आज एक स्थानीय होटल में जिला कर बार एसोसिएशन करनाल और हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा जीएसटी व आयकर पर कर संगम 2025 के नाम से आयोजित सेमिनार के समापन अवश्य पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने का कार्य किया जोकि निश्चित तौर पर विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में जहां टैक्स पेयर का योगदान है वहीं पर मजदूर वर्ग के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता, उनका योगदान भी सराहनीय।
सेमिनार के पहले भाग में तरुण अरोड़ा दिल्ली ने जीएसटी निर्धारण पर अपना व्याख्यान दिया और जीएसटी पर परिचर्चा की गई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के अधिवक्ताओं को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि रविंद्र राणा, अभिषेक बत्रा, उप आबकारी उपायुक्त एवं डायरेक्टर वृंदा ओवरसीज ने शिरकत की। इस मौके पर डॉ. राकेश गुप्ता एडवोकेट दिल्ली, हर्षित बंसल संयुक्त आयकर आयुक्त आयकर विभाग, विवेक गुप्ता ओसवाल पंप, जितेंद्र पाहुजा जोनल अध्यक्ष जेसीआई क्लब, अनूप भारद्वाज निदेशक नॉर्थ इंडिया लाइसेंस और रवि चांदना, अनीश अरोड़ा प्रधान, नवीन गुप्ता प्रधान, संजय मदान, महेंद्र सिंह, जितेंद्र भारती, भीम सिंह, प्रवेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।