Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोदी ने राव इंद्रजीत को मित्र बताकर टिकट पक्की की : जसवंत सिंह

रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र) पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसवंत सिंह बावल ने कहा कि क्षेत्र को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दिलाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माजरा एम्स के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में बुधवार को रेवाड़ी स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व मंत्री जसवंत सिंह। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र)

पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसवंत सिंह बावल ने कहा कि क्षेत्र को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दिलाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माजरा एम्स के शिलान्यास के मौके पर अपना मित्र बताकर उनकी टिकट पक्की कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से चुनाव की तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं और बावल हलका के कार्यकर्ताओं को आज से ही जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को कुंड में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार की जाएगी। ये विचार उन्होंने बुधवार को अपने सेक्टर-3 स्थित आवास पर जयसिंह जलियावास की अध्यक्षता में बावल हलका के कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक में व्यक्त किए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जसवंत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाकर विजयी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक समाप्त करने सहित ऐतिहासिक फैसले लेने के बाद माजरा में एम्स का शिलान्यास कर इस क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात दी है। राव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ मिलकर इतने बड़े प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाकर इलाके के सपने को साकार किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में बड़ा दल होने के कारण मतभेद तो हो सकते हैं, लेकिन किसी में भी मतभेद नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×