टोहाना, 13 जनवरी (निस)
गुरुग्राम के होटल में 2 जनवरी की रात्रि को मारी गयी मॉडल दिव्या पाहुजा का शव बीती रात्रि कुदनी हैड से बरामद कर लिया गया है। मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद शव को गायब करने के मामले की जांच कर रही टीमें एनडीआरएफ, हरियाणा पुलिस टीम, गोताखोरों की मदद से खनौरी हैड से लेकर कुदनी हैड तक लगातार निगरानी कर रही थी। नहर किनारे निगरानी कर रही जांच टीमें से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्या की हत्या के तार गुरुग्राम होटल मालिक अभिजीत सिंह से जुड़े हैं। टीम के मुताबिक हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस होटल मालिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच टीम को पक्के सबूत मिले थे कि मॉडल दिव्या की हत्या के बाद शव पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंका गया था। जांच एजेंसियों की टीमें एनडीएआरएफ की मदद से भाखड़ा नहर पर निगरानी कर रही थी कि एक महिला का शव बहता हुआ दिख गया। इसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया गया। शव की पहचान दिव्या पाहुजा के तौर पर होते ही जांच टीमें अगली कार्रवाई के लिए शव अपने साथ गुरुग्राम ले गई।
सिर पर गोली मार कर की गयी थी हत्या
गुरुग्राम (एजेंसी) : कुछ दिन पहले पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बलराज गिल से मिली जानकारी के आधार पर शव बरामद किया गया, उसे कोलकाता हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि गिल ने शव को ठिकाने लगाया था। पुलिस ने बताया था कि 5 लोग पाहुजा को ‘होटल सिटी प्वाइंट’ ले गए और उन्होंने कमरा संख्या 111 में उसके सिर में इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) की अश्लील तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी। गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने बताया कि पाहुजा का शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से मिला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।