ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में भूकंप पर मॉकड्रिल आयोजित

यमुनानगर (हप्र) : दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट परिसर में भूकंप आपदा से निपटने के लिए एक मल्टी एजेंसी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट टीकम सिंह चौहान ने बताया कि इस मॉकड्रिल का आयोजन सुबह 11...
यमुनानगर के दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट परिसर में मॉकड्रिल के दौरान एक घायल को अस्पताल ले जाते हुए।   -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) : दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट परिसर में भूकंप आपदा से निपटने के लिए एक मल्टी एजेंसी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट टीकम सिंह चौहान ने बताया कि इस मॉकड्रिल का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया, जिसमें विभिन्न एजेंसियों के लगभग 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के कर्मियों (सीआईएसएफ), एचपीसीएल के कर्मचारी, सिविल डिफेंस, मेडिकल टीम, फायर टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) एवं स्थानीय प्रशासन ने भाग लिया। इस दौरान एक काल्पनिक भूकंप परिदृश्य के आधार पर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया गया। प्रतिभागियों ने घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, प्राथमिक चिकित्सा देना, और आग एवं अन्य जोखिमों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news