ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब के 20 जिलों में मॉक ड्रिल आज

संगरूर, 6 मई (निस) 7 मई को होने वाली राष्ट्रीय मॉक ड्रिल से एक दिन पहले पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस अभ्यास...
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा
Advertisement

संगरूर, 6 मई (निस)

7 मई को होने वाली राष्ट्रीय मॉक ड्रिल से एक दिन पहले पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा, पंजाब पुलिस और गृह मंत्रालय की टीमें शामिल होंगी, जिसका उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी सुनिश्चित करना है। तैयारियों के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा और पंजाब पुलिस की टीमें गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कल मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगी। हमें अपनी 500 किलोमीटर की सीमा पर नागरिकों की सुरक्षा करनी है। चीमा ने आगे आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रही है।

Advertisement

चीमा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व्यक्तिगत रूप से पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान का खतरा नहीं है। चीमा ने कहा कि इस दौरान बताया जाएगा कि बम का धमाका होने की स्थित में क्या करना है। लोगों को शिक्षित किया जाएगा कि कैसे कोई खुले में शरण ले सकते हैं और अगर आप घर पर हैं, तो आपको किस कोने में शरण लेनी चाहिए? जब ब्लैकआउट घोषित किया जाता है तो हम सायरन बजेंगे। हमें सुविधा के लिए अपने घरों में मशालें भी रखनी चाहिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News

Related News