विधायक उमेद पातुवास ने गांवों का दौरा कर सुनीं जन समस्याएं
चरखी दादरी, 5 जुलाई (हप्र) भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को हलके के कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सरकार...
Advertisement
चरखी दादरी, 5 जुलाई (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को हलके के कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सरकार की परियोजनाएं हलके में विकास के लिए धरातल पर लागू की जा रही हैं। जिसका सीधे रूप से लोगों को फायदा मिल रहा है। विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को गांव रामलवास, बाढड़ा, बेरला, कादमा में जनसंपर्क करते हुए जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सीएम व सांसद के प्रयासों से क्षेत्र में ग्रामीण विकास, नहरी परियोजनाओं व खेलकूद कार्यक्रमों के लिए भारी बजट जारी किया गया है। मौके पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, डाॅ. अजय भांडवा व सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×