विधायक सुरजाखेड़ा करेंगे विद्यालय ढाणी गांधीनगर का कायाकल्प
नरवाना (निस) : राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाणी गांधीनगर नरवाना के लव-कुश पार्क और ओपन जिम में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा लव-कुश और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगाई जाएगी। राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाणी गांधीनगर नरवाना का कायाकल्प होगा, जिसमें गांधीनगर ढाणी का स्कूल अनेक प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित होगा। शहरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित सैन और नगर पार्षद अमरजीत बबलू ने बताया कि कई महीने पहले शहरी शिक्षा समिति के अनुरोध पर नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने ढाणी गांधीनगर स्थित सरकारी स्कूल के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की थी। शहरी शिक्षा समिति के सचिव राजेश टांक ने बताया कि शहरी शिक्षा समिति के संरक्षक विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के सामने स्कूल की मूलभूत सुविधाओं का प्रस्ताव रखा, जिसे बिना किसी देरी के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने तुरंत प्रभाव से अपनी सहमति दी और 21 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा कर दी। लव-कुश बाल वाटिका एवं ओपन जिम पार्क की नींव बहुत जल्द विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा रखी जाएगी। विधायक प्रतिनिधि नगर पार्षद अमरजीत बबलू, शहरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित सैन, सचिव राजेश टांक, नगर परिषद के जेई सोमबीर, मुख्याध्यापिका स्नेहलता, जोरा सिंह, महेंद्र सिंह हथो, देवेंद्र, अमन ने मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण किया।
