ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक सीताराम यादव ने की शिरकत

कनीना (निस) रसूलपुर गांव में पिछले 5 दिन से जारी योग शिविर का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। शिविर के मुख्यातिथि अटेली हलका के विधायक सीताराम यादव थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि योग बिना खर्चे की औषधि है जिसे...
कनीना में योग शिविर में पंहुचे विधायक सीताराम यादव। -निस
Advertisement

कनीना (निस)

रसूलपुर गांव में पिछले 5 दिन से जारी योग शिविर का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। शिविर के मुख्यातिथि अटेली हलका के विधायक सीताराम यादव थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि योग बिना खर्चे की औषधि है जिसे नित्य अपनाकर शरीर काे स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार 21 जून को दसवां विश्व योग दिवस मनाया जायेगा। इसमें ग्रामीण अत्यधिक संख्या में हिस्सा लें। ग्रामीणों ने विधायक का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

योग शिविर में जिला पार्षद रामकिशन जीवन, राजेंद्र आर्य, लालचंद, विजय कुमार, डॉ. सुदर्शन, सरपंच सतबीर सिंह, शेरसिंह, उमेद, ओमबीर नम्बरदार, बुधराम वेदपाल, खुशी, सतीश आर्य उपस्थित थे।

Advertisement