विधायक सेतिया ने जिप सीईओ पर लगाया काम न करने का आरोप
सिरसा, 28 जून (हप्र)
विधायक गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक वीडियो में जिला परिषद के सीईओ पर काम न करने के आरोप लगाए और साथ ही एक अन्य अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जल्द भंडाफोड़ करने व वीडियो जारी करने की बात कही। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया कांग्रेस समर्थित हैं और अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अधिकारियों की खिंचाई करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग के मंत्री का गांवों में दौरा करवाएंगे और स्थिति से अवगत करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनके विधानसभा क्षेत्र में गलियों, फिरनियों का निर्माण शुरू नहीं करवाया और जोहड़-नालियों की सफाई नहीं करवाई तो वे इसे विधानसभा सत्र में उठाएंगे। विधायक ने कहा कि अगर उन्हें सदन में धरना देकर बैठना पड़ना तो वह भी करेंगे। विधायक ने कहा कि सिरसा का एक अधिकारी है, वो दबाकर पैसे खा रहा है। उस अधिकारी के खिलाफ कुछ प्रूफ मिले हैं, जो वह जल्द सार्वजनिक होंगे।