विधायक सतपाल जांबा ने किया अनाज मंडियों का निरीक्षण
आढ़ती व किसानों से मिलकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
पूंडरी विधायक सतपाल जांबा पूंडरी व ढांड अनाज मंडियों का दौरा कर धान खरीद प्रकिया का जायजा लिया। उन्होंने खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और मंडियों में पारदर्शी व सुचारू खरीद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान में नमी की मात्रा व क्वालिटी को जांचा। साथ ही अनाज मंडी में पीने के पानी, छाया, शौचालय और सीसीटीवी कैमरे जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो और वे निश्चित होकर अपनी फसल बेच सकें।
विधायक ने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया और उसका उठान समय पर और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए। गेट पास जारी करने की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक सतपाल जांबा ने किसानों से अपील की कि वे अपनी धान की फसल को पूरी तरह सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं ताकि समय पर खरीद हो सके और उन्हें उचित मूल्य मिल सके। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान कटाई के बाद खेतों में अवशेष न जलाएं। अवशेष जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि प्रदूषण भी फैलता है, इसलिए इस पर किसान विशेष ध्यान दें।