अक्षत कलश यात्रा में झूमे विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा
नरवाना, 1 जनवरी (निस)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश में चल रही कलश यात्रा अयोध्या धाम से रोटरी क्लब नरवाना के नेतृत्व में नरवाना पहुंची। यहां अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के प्रधान राजेंद्र व सचिव दीपक मित्तल ने कार्यक्रम में नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा व गैबी साहब धाम के महंत अजय गिरी सहित तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया था।
विधायक रामनिवास ने नरवाना बाजार में पहुंच जय श्री राम के नारे लगाए और खूब झूमे। विधायक रामनिवास ने सभी रामभक्तों को अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नगर परिषद उपप्रधान शशिकांत शर्मा, जिला पार्षद वीरेंद्र सरपंच,जिला पार्षद पवन सुलेहड़ा, बबलू एमसी, वेद फौजी, सुमित नैन, रूपेंदर मोर, कर्मचंद्र, पवन, रूलदू, जोगिंदर, सोनू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
आज नरवाना में अयोध्या धाम से अक्षत कलश दोपहर 1 बजे हरियल चौक पहुंचा। सबसे पहले अक्षत कलश हरियल चौक पहुंचा जहां रामभक्तों ने डीएसपी अमित भाटिया सहित पवित्र कलश का स्वागत किया। इस अवसर पर धर्म जागरण के सुंदरलाल विहिप के सुशील शास्त्री, सनातन धर्म समिति व अन्य भक्त उपस्थित रहे।
बेलरखां में अंबेडकर की प्रतिमा का अनवारण
विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने गांव बेलरखां में नवनिर्मित डा. भीमराव अंबेडकर मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 3 लाख 21 हजार रुपए अपने निजी कोष से दिए। विधायक रामनिवास ने कहा कि गांव बेलरखां में बाबा साहेब की स्थापित की गई मूर्ति समाज में भाईचारे व शिक्षा पर जोर देने का संदेश दे रही है। साथ ही मूर्ति स्थापित स्थल के स्थान पर पार्क बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान गांव के सरपंच पिरथी सिंह, नगर परिषद के उपप्रधान शशिकांत शर्मा, बबलू एमसी, जिला पार्षद वीरेंद्र सरपंच, जिला पार्षद पवन सुलेहड़ा, सरपंच मेशा बरटा, सरपंच वेदपाल सिंसर, कुलदीप सिंहमार, विजय बेलरखा, सत्यवान बेलरखा, ईश्वर नेहरा, संदीप नेहरा, कल्याण सिंहमार व अन्य मौजूद थे।