मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक रामनिवास ने 20 गांव में एक करोड़ से लगवाये ओपन जिम

नरवाना, 13 जून (निस) नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हलके के बीस गांव में एक करोड़ रुपये की लागत से ओपन जिम का निर्माण कराया। यह कार्य विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत पूरा हुआ। इसमें हर एक गांव में...
नरवाना में एक गांव में ओपन जिम में लगे झूले पर झूलते बच्चे। -निस
Advertisement

नरवाना, 13 जून (निस)

नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हलके के बीस गांव में एक करोड़ रुपये की लागत से ओपन जिम का निर्माण कराया। यह कार्य विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत पूरा हुआ। इसमें हर एक गांव में पांच लाख रुपये की लागत से ओपन जिम का निर्माण होना था, जिसमें सुंदरपुरा, सच्चाखेड़ा, फरैण कलां, कलौदा कलां, नेहरा, अमरगढ़, फुलियां खुर्द, लोहचब, कर्मगढ़, हथो, सिंगवाल, सुरजाखेड़ा, बेलरखां, अंबरसर, गुरुसर, उझाना, कोयल, ढाबी टेकसिंह, नारायणगढ़ व गढ़ी गांव शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement