मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़कों के नवीनीकरण का विधायक रामकुमार ने किया शुभांरभ

एक करोड़ 60 लाख से होगा राजेपुर से पटहेड़ा, गढ़ी बीरबल और उमरपुर सड़क का सुधार
इन्द्री के गांव राजेपुर में सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करते गवर्नमेंट चीफ व्हिप एवं विधायक रामकुमार कश्यप। -निस
Advertisement

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शनिवार को गांव राजेपुर में तीन सड़कों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गांव राजेपुर से पटहेड़ा, राजेपुर से गढ़ी बीरबल और राजेपुर से उमरपुर तक की सड़कों के नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इन सड़कों के नवीनीकरण पर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इन सड़कों के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश व प्रदेश का विकास उसकी सड़कों पर निर्भर होता है। इसलिए सड़कों के निर्माण व नवीनीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सड़कों के नव-निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के हित में किसी न किसी रूप में कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments