सड़कों के नवीनीकरण का विधायक रामकुमार ने किया शुभांरभ
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शनिवार को गांव राजेपुर में तीन सड़कों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गांव राजेपुर से पटहेड़ा, राजेपुर से गढ़ी बीरबल और राजेपुर से उमरपुर तक की सड़कों के नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इन सड़कों के नवीनीकरण पर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इन सड़कों के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश व प्रदेश का विकास उसकी सड़कों पर निर्भर होता है। इसलिए सड़कों के निर्माण व नवीनीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सड़कों के नव-निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के हित में किसी न किसी रूप में कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।