मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक राजेश जून ने कैप्टन जतिन छिकारा का किया सम्मान

बहादुरगढ़, 30 नवंबर (निस) शहर के बसंत विहार निवासी जतिन छिकारा आर्मी मेडिकल कोर (ए.एम.सी.) में कैप्टन बने हैं। शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से जतिन छिकारा सीधे कैप्टन के पद पर भर्ती हुए हैं। जतिन छिकारा के कैप्टन बनने...
बहादुरगढ़ में शनिवार को कैप्टन बने जतिन छिकारा काे सम्मानित करते विधायक राजेश जून व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 30 नवंबर (निस)

शहर के बसंत विहार निवासी जतिन छिकारा आर्मी मेडिकल कोर (ए.एम.सी.) में कैप्टन बने हैं। शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से जतिन छिकारा सीधे कैप्टन के पद पर भर्ती हुए हैं। जतिन छिकारा के कैप्टन बनने पर उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। कैप्टन बनने के बाद घर लौटे जतिन छिकारा का उनके निवास स्थान पर विधायक राजेश जून ने सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने कहा कि यह परिवार के संस्कार ही है जो आज जतिन छिकारा उनके मार्गदर्शन में आर्मी मेडिकल कोर में बतौर कैप्टन नियुक्त हुए हैं। विधायक राजेश जून ने कहा कि फौज का रूतबा ही अलग है। हरियाणा के अधिकांश युवाओं में मन में देश सेवा का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है। मैं आर्मी में भर्ती होने वाले जतिन जैसे सभी युवाओं इस जज्बे को सलाम करता हूं। विधायक ने जतिन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक राजेश जून ने जतिन के साथ-साथ उनके पिता नरेश छिकारा और पूरे परिवार को बधाई दी।

Advertisement

इस मौके पर जतिन के पिता नरेश छिकारा, दादा प्रहलाद छिकारा, माता संतोष, जीजा संदीप सहारान, बहन ज्योति, भाई वरुण छिकारा, भाभी ज्योति राठी, सतबीर यादव, पूर्व पार्षद एवं नेशनल चैंपियन युवराज छिल्लर, प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलराज बल्ली भी मौजूद थे।

Advertisement
Show comments