विधायक नीरज शर्मा नेे वार्ड-6 की मुख्य सड़क का किया शुभारंभ
फरीदाबाद, 22 दिसंबर (हप्र)
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा नेे शुक्रवार एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 में नंगला रोड से हिमालय स्कूल टी प्वांइट वाली सड़क का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इस मुख्य सड़क पर सरकारी स्कूल एवं पानी का बूस्टर है। सड़क निर्माण न होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की मांग को देखते हुए नगर निगम आयुक्त से बात करके ठेकेदार को कार्य करने की अवधि दिलवाई गई ताकि सड़क का निर्माण हो सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके।
विधायक नीरज शर्मा ने आज वार्ड-6 के निवासियों के हाथ से नारियल फुड़वाकर सडक का पुन: निर्माण शुरू करवाया।
इस मौके पर नगर निगम के पूर्व महापौर मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दिनेश, रतनपाल चौहान, राममेहर चौधरी, रामसिंह यादव, सुभाष शर्मा, दामोदर शर्मा, विनोद पंडित, दुष्यंत शर्मा, सतबीर भामला, लक्ष्मी नारायण लाला एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।