मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक नरेश सेलवाल ने विस में उठाया नशे से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत का मामला

उकलाना मंडी, 18 नवंबर (निस) विधानसभा सत्र में आज उकलाना हलके के विधायक नरेश सेलवाल ने हलके से जुड़ी समस्याओं व मांगों को जोर-शोर से उठाया। विधायक नरेश सेलवाल ने हलके के बड़े गांव पाबड़ा में चिट्टे व नशे के...
Advertisement

उकलाना मंडी, 18 नवंबर (निस)

विधानसभा सत्र में आज उकलाना हलके के विधायक नरेश सेलवाल ने हलके से जुड़ी समस्याओं व मांगों को जोर-शोर से उठाया। विधायक नरेश सेलवाल ने हलके के बड़े गांव पाबड़ा में चिट्टे व नशे के इंजेक्शन से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत का मामला विधानसभा में उठाया और सरकार से मांग की कि नशे के कारोबार को बंद करवाया जाए।युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने शिक्षा मंत्री के संज्ञान में यह बात भी लाई कि उकलाना के राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है। जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, इसलिए सभी पदों पर नियुक्ति की जाए। उन्होंने बड़े गांवों पाबड़ा, मतलोडा, खरकपुरिया में आईटीआई बनाने की मांग की ताकि यहां तक क्षेत्र के युवा आईटीआई की पढ़ाई कर सकें। साथ ही उन्होंने उकलाना शहर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाने की मांग भी की।

विधायक नरेश सेलवाल ने सदन के माध्यम से एससी और बीसी खिलाड़ियों के लिए खेल कोटा तय करने व खेल स्टेडियमों के जीर्णोद्धार करवाने का मामला उठाया और कहा कि अगर गांवों में युवाओं को खेलों की सुविधा मिलेगी तो युवा नशे से दूर रहेंगे और खेलों में आगे बढक़र देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Advertisement
Show comments