Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक मूलचंद शर्मा ने निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के निर्माण स्थल का लिया जायजा

बल्लभगढ़, 31 दिसंबर (निस) विधायक मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को एलिवेटिड पुल के निर्माण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक मूलचंद शर्मा निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 31 दिसंबर (निस)

Advertisement

विधायक मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को तेज गति के पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य के दौरान आपसी तालमेल से आने वाली समस्याओं ंको दूर करने की बात कही।

उन्होंने कहा की एलिवेटिड पुल निर्माण के दौरान कई स्थानों पर पीने के पानी की पाइपलाइन लीकेज हुई है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें। ताकि मोहना रोड से आने जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। बैठक में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए हैं कि मोहना रोड नाले के साथ बनाए जा रही सर्विस रोड को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करें ताकि आमजन को जाम से न जूझना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आगरा कैनाल के साथ सैक्टर 3 की ग्रीनबेल्ट के पार्क का सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

इस बैठक में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल, एसडीओ अरविन्द शर्मा और एलिवेटिड पुल निर्माण कंपनी से जुड़े हुए अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement
×