विधायक लीला राम, युवाओं ने केक काटकर मनाया गौरव पाडला का जन्मदिन
कैथल, 24 जुलाई (हप्र)
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला का लघु सचिवालय के पास स्थित कार्यालय में हलके भर से आए युवाओं ने ढोल-ढमाकों के साथ विधायक लीलाराम की अगुआई में केक काटकर जन्मदिन मनाकर बधाई दी। युवाओं ने गौरव पाडला को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भावी सांसद कहकर संबोधित किया और नारे लगाए।
हलके भर से आए लोगों ने गौरव पाडला को स्मृति चिन्ह, पगड़ी, शॉल व अन्य गिफ्ट देकर सम्मान किया। विधायक लीला राम गुर्जर ने युवाओं के साथ केक काटकर गौरव पाडला का मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि गौरव पाडला एक मेहनती, कर्मठ, ईमानदार युवा है, जो समाजहित कार्यों के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में अपना नि:स्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं, जो सराहनीय है। युवाओं को गौरव पाडला से प्रेरणा लेते हुए समाजहित व समाजसेवा के कार्यों में अपना सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर गौरव मित्तल पाडला ने विधायक लीला राम को सम्मान का प्रतीक पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया।
पाडला ने जरूरतमंद बच्चों में वितरित किए फल
भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने अपने जन्मदिन पर शहर में विभिन्न स्थानों पर बने झुग्गी-झोपड़ी व अन्य स्थानों पर जाकर अपने हाथों से जरूरतमंद व गरीब बच्चों में फल, पेय पदार्थ, बिस्कुट व खाद्य सामग्री वितरित कर जन्मदिन मनाया। इसके साथ गौरव पाडला ने गाय माता को चारा भी खिलाया और अपने कार्यालय के बाहर सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण कर प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। गौरव मित्तल पाडला ने अपने जन्मदिन पर अपनी धर्मपत्नी सहित परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण कर प्रसाद बांटा। गौरव मित्तल पाडला को आज उनके जन्मदिन पर जींद रोड मॉडल टाउन स्थित आवास पर कलाकार पूजा हुड्डा, प्रदीप भूरा सहित कई सेलिब्रिटी पहुंचे और बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी।