मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक लीला राम ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत किया पौधरोपण

कैथल, 24 जुलाई (हप्र) विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। इसी के अंतर्गत पौधरोपण करके एक सुखद अहसास का अनुभव प्राप्त हुआ। आमजन को अधिक से...
कैथल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण करते विधायक लीलाराम। -हप्र
Advertisement

कैथल, 24 जुलाई (हप्र)

विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। इसी के अंतर्गत पौधरोपण करके एक सुखद अहसास का अनुभव प्राप्त हुआ। आमजन को अधिक से अधिक पौधरोपण अभियान में भाग लेना चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो सके।

Advertisement

विधायक लीला राम बुधवार को लाला चरणदास मार्ग पर पौधरोपण करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे निपटने का एक ही प्राकृतिक तरीका है, वृक्षारोपण। पेड़, हवा में मौजूद जहरीली गैस जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और छोटे कण को अवशोषित कर सकते हैं। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। एक पौधा वृक्ष बनकर बहुमूल्य ऑक्सीजन नि:शुल्क प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते तापमान को देखते हुए हमारे इर्द-गिर्द हरियाली का होना बहुत जरूरी है। वनों के विकास से ही मानव का विकास संभव है। इसलिए हमें वन क्षेत्र को बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। इस मौके पर नरेश मित्तल, प्रकाश उर्फ पप्पू, राजा राम, सरपंच अनिल सैनी, इन्द्र क्योड़क, राहुल खुराना, कुशलपाल सैन, सुरेश कुमार, अमित कुमार, राजेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments