ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीएम रैली को लेकर विधायक जिंदल ने ली समर्थकों की बैठक

हिसार, 13 अप्रैल (हप्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रस्तावित भव्य रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को विधायक सावित्री जिंदल ने समर्थकों और साथियों के साथ बैठक की। यह रैली हिसार हवाई अड्डे के उद्घाटन के ऐतिहासिक...
हिसार में समर्थकों की बैठक लेतीं विधायक सावित्री जिंदल। -हप्र
Advertisement

हिसार, 13 अप्रैल (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रस्तावित भव्य रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को विधायक सावित्री जिंदल ने समर्थकों और साथियों के साथ बैठक की। यह रैली हिसार हवाई अड्डे के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित की जा रही है। बैठक में सावित्री जिंदल के समर्थकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने-अपने विचार साझा किए। सावित्री जिंदल ने कहा कि यह जनसमर्थन और उत्साह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास और परिवर्तन के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि यह रैली ऐतिहासिक हो और प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कसर न रहे। उन्होंने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट की शुरुआत हिसार के विकास को पंख लगा देगी। इससे व्यापार और रोजग़ार के कई अवसर पैदा होंगे। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, पूर्व मेयर शकुंतला राजली वाला, मुन्ना तायल, जगदीश जिंदल, वेद रावल, पार्षद टीनू जैन व जगमोहन मित्तल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news